Pages

साजन सुध ज्यूँ जाणे त्यूँ लीजै हो

Tuesday, 7 July 2009

साहित्य-मीराबाई


साजन सुध ज्यूँ जाणे त्यूँ लीजै हो ॥

तुम बिन मेरे और न कोई,
क्रिपा रावरी कीजै हो ॥१॥

दिवस न भूख रैन नहीं निंदरा,
यूँ तन पलपल छीजै हो ॥२॥

मीरा कहे प्रभु गिरधर नागर,
मिल बिछुऱन नहीं कीजे हो ॥३॥

0 comments:

Popular Posts