Pages

तुम मेरी राखो लाज हरी

Tuesday 7 July 2009

साहित्य-सूरदास


तुम मेरी राखो लाज हरी ।
तुम जानत सब अंतर्यामी ।
करनी कछु न करी॥

अवगुण मो से बिसरत नाही
पल छिन घऱी घऱी ।
सब प्रपंच के पोट बांधिके
अपने सीस धरी॥१॥

दारा सुत धन मोह लिये हैं
सुधी सुधी सब बिसरी ।
सूर पतित को बेग उधारो
अब मेरी नाव भरी॥२॥

0 comments:

Popular Posts